तुम्हारी आँखों की चकाचौंध में
मैं हूँ रोशिनी रंग बिरंगी
नज़रों के किनारे पे दिखती हूँ
झिल मिल झिल मिल
ओझल ओझल
रिस रिस के बंधनो से सरकती हुई
चली आती हूँ चमकती हुई
बस तुम्हे बताने के लिए
की दूर हूँ.…पर मैं हूँ
मैं हूँ रोशिनी रंग बिरंगी
नज़रों के किनारे पे दिखती हूँ
झिल मिल झिल मिल
ओझल ओझल
रिस रिस के बंधनो से सरकती हुई
चली आती हूँ चमकती हुई
बस तुम्हे बताने के लिए
की दूर हूँ.…पर मैं हूँ