ये लोग मेरे इर्द गिर्द रहते है
मेरे कुछ नहीं लगते है
कुछ है मोटे दिमाग से
कुछ बंद डब्बो में रहते है
कुछ की चमड़ी मखमल सी नाजुक
कुछ पानी से बहते है
ये लोग मेरे इर्द गिर्द रहते है
मेरे कुछ नहीं लगते है
कुछ की छाया संकीर्ण डंडी सी
समा ना पाए एक आदमी भी
कुछ फलो से है लदे भी
कुछ तराजू ले के चलते है
ये लोग मेरे इर्द गिर्द रहते है
मेरे कुछ नहीं लगते है
कुछ ने चबा रख्खी है नागफनी
कुछ ने उगा रख्खे है कांटें
कुछ दावा करते है गुलाब का
कुछ बिन कहे ही बोल पड़ते है
ये लोग मेरे इर्द गिर्द रहते है
मेरे कुछ नहीं लगते है
कुछ ने ढक रख्खा है खुद को
कुछ खुले आम घूमते है
कुछ लेके चलते है कम्बल
ठण्ड देख ओढ़ लेते है
ये लोग मेरे इर्द गिर्द रहते है
मेरे कुछ नहीं लगते है
हम जो है जानवर समाज के
यार की फ़िराक में घूमते ही रहते
हार कर यार की पोशाक को
समझौतो से जन्मे "कुछ" के सर
जड़ते की रहते है
ये लोग मेरे इर्द गिर्द रहते है
मेरे कुछ नहीं लगते है
मेरे कुछ नहीं लगते है
कुछ है मोटे दिमाग से
कुछ बंद डब्बो में रहते है
कुछ की चमड़ी मखमल सी नाजुक
कुछ पानी से बहते है
ये लोग मेरे इर्द गिर्द रहते है
मेरे कुछ नहीं लगते है
कुछ की छाया संकीर्ण डंडी सी
समा ना पाए एक आदमी भी
कुछ फलो से है लदे भी
कुछ तराजू ले के चलते है
ये लोग मेरे इर्द गिर्द रहते है
मेरे कुछ नहीं लगते है
कुछ ने चबा रख्खी है नागफनी
कुछ ने उगा रख्खे है कांटें
कुछ दावा करते है गुलाब का
कुछ बिन कहे ही बोल पड़ते है
ये लोग मेरे इर्द गिर्द रहते है
मेरे कुछ नहीं लगते है
कुछ ने ढक रख्खा है खुद को
कुछ खुले आम घूमते है
कुछ लेके चलते है कम्बल
ठण्ड देख ओढ़ लेते है
ये लोग मेरे इर्द गिर्द रहते है
मेरे कुछ नहीं लगते है
हम जो है जानवर समाज के
यार की फ़िराक में घूमते ही रहते
हार कर यार की पोशाक को
समझौतो से जन्मे "कुछ" के सर
जड़ते की रहते है
ये लोग मेरे इर्द गिर्द रहते है
मेरे कुछ नहीं लगते है